देहरादून: ‘जै मां धारी देवी”: उत्तराखंड की पहली धार्मिक फीचर फिल्म ने धमाल मचाया, दर्शकों के बीच मां धारी देवी के चमत्कारों का वर्णन किया गया. उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम इस फिल्म में जुड़े हैं, गढ़रत्न नरेंद्र नेगी ने गीत संगीत दिया और फिल्म को डायरेक्ट किया उत्तराखंड के मशहूर डायरेक्टर देबू रावत ने. फिल्म के प्रोड्यूसर सोहन उनियाल हैं जिन्होंने इस फिल्म को पूरी श्रद्धा और समर्पण से बनाया. उत्तराखंड की पहली धार्मिक फीचर फिल्म ‘जै मां धारी देवी’ ने दिल्ली के सिनेमाघरों में भी धमाल मचाया. फिल्म को 5 हफ्तों तक बड़े पर्दे पर दर्शकों के लिए दिखाया गया और दिल्ली की जनता ने मां धारी देवी के प्रति अपनी आस्था दिखाई, जिससे सारे शो हाउसफुल रहे. शुरूआती दिनों में दर्शकों की भारी मात्रा में पहुंच देखी गई, लेकिन धीरे-धीरे अब संख्या में कमी दिखी जा रही है. फिल्म को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सिल्वर सिटी सिनेमा घर में एक हफ्ता तक देखा जा सकता है. इस फिल्म के डायरेक्टर, लेखक और प्रोड्यूसर देबू रावत ने उत्तराखंड के विभिन्न मानवीय मुद्दों को भी उजागर करने का प्रयास किया है. फिल्म ‘जै मां धारी देवी’ के प्रोड्यूसर और एक्टर सोहन उनियाल ने बताया कि यह फिल्म सिर्फ एक धार्मिक फीचर फिल्म ही नहीं, बल्कि इसमें उत्तराखंड के कई मानवीय मुद्दों का फिल्मांकन किया गया है. फिल्म के माध्यम से उत्तराखंड में पलायन और भूमि-अधिग्रहण जैसे संवेदनशील मुद्दों को उजागर करने की कोशिश की गई है. उन्होंने दर्शकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उत्तराखंड की पहली धार्मिक फीचर फिल्म को देखने आए और कलाकारों का मनोबल बढ़ाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *